बदायूँ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, बैशाखी, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेअर आदि) प्रदान किये जाते हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे गत तीन वर्षां में कोई सहायक उपकरण प्राप्त न हुआ हो, के चिन्हांकन/पंजीकरण हेतु समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस्लामनगर में 05 अगस्त, बिसौली में 06 अगस्त, वजीरगंज में 07 अगस्त, आसफपुर में 08 अगस्त, कादरचौक में 09 अगस्त, उझानी में 12 अगस्त, सलारपुर में 13 अगस्त, जगत में 14 अगस्त, उसांवा में 16 अगस्त, समरेर में 17 अगस्त, अम्बियापुर में 20 अगस्त, सहसवान में 21 अगस्त, दातागंज में 22 अगस्त, म्याऊ में 23 अगस्त, दहगंवा में 24 अगस्त 2024 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन निर्धारित तिथि पर विकास खण्ड मुख्यालय शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकतें हैं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों को प्रपत्रों की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। (दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, एक फोटा व उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति प्रमाण पत्र) उपलब्ध कराएं।