बरेली। बरेली कालेज में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के नव नियुक्त निदेशक डा ए पी सिंह ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डा ए पी सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि बरेली कालेज में स्ववित्त पोषित कोर्सेस में बरेली के दूर-दराज के गाँवों से जो स्टूडेण्ट आते है, उन्हें पारम्परिक कोर्सेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स का लाभ उठा सकें। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य जॉब ओरिएंटेड कोर्स की जानकारी स्टूडेण्ट के साथ-साथ मीडिया के माध्यम से उनके अभिभावकों तक पहुँच सके और उसमें वह प्रवेश कराने को अपने बच्चों को प्रेरित करें। और जॉब ओरिएंटेड कोर्स करके जॉब पा सकें।इस समय महाविद्यालय में एमएससी पर्यावरण विज्ञान, बायोटैक, एमए भूगोल, बीसीए, बीबीए, होमसाईस, साइकोलौजी, पीजीडीसीए, पत्रकारिता, फोटोग्राफी, योगा सहित कई अन्य कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में निदेशक डा ए पी सिंह, डा योगेश शर्मा, डा सर्वेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र सहारा, शैलेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे।