बरेली। ममी से बाबा महाकाल पालकी समिति की ओर से रामानुज सरस्वती विद्या मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें की समिति के अध्यक्ष बृजवासी अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल,ने बताया। कि बाबा महाकाल पालकी यात्रा पिछले 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन माह के त्रयोदशी के शिवरात्रि 2 अगस्त शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से शुभारंभ होगी।जो की श्यामगंज से साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, , बास मंडी, सिकलापुर, नावेल्टी चौराहा, चौकी चौराहा, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज, से होकर सेठ गिरधारी लाल मन्दिर पर पहुंच कर यात्रा का समापन होगा। पूजा अर्चना के साथ भक्तों को प्रसाद देकर यात्रा का विश्राम होगा। प्रमोद रघुवंशी ने बताया यात्रा का स्वागत जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर सर्व समाज की ओर से बाबा महाकाल का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार 40 युवकों की एक विशेष टोली तैयार की है जो शंख डमरू आदि बजाते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे साथ ही विशेष रूप से दो फिट के दो डमरू अलग मंगवाए हैं जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे प्रेसवार्ता में प्रमोद रघुवंशी, नीरू भारद्वाज , विवेक मिश्रा, पंकज दत ,प्रसून सिंह ,राज किशोर कश्यप, अमित भारद्वाज समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।