कासगंज जिले में श्रीकृष्ण सेना की मजबूत कार्यकारणी का गठन
बदायूं । श्रीकृष्ण सेना संस्थापक डॉ.अरुण कुमार यादव की अनुमति एवं संतुति उपरांत श्रीकृष्ण सेना के कासगंज जिला अध्यक्ष ओमकार यादव ने सामाजिक लगन और सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि को देखते हुए

रितु चौहान को जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण सेना(महिला प्रकोष्ठ), प्रियंका चौहान को जिला उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), शिवम शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, संत कुमार शाक्य को जिला उपाध्यक्ष, रूप किशोर यादव को ब्लॉक अध्यक्ष सहावर, धर्मेंद्र सिंह चौहान को ब्लाक महासचिव सहावर, बहोरी सिंह बघेल को ब्लॉक उपाध्यक्ष सहावर,साधना सोलंकी को ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धपुर, सुधीर कुमार माथुर को ब्लॉक उपाध्यक्ष सिद्धपुर, अमित कुमार प्रजापति को ब्लॉक अध्यक्ष अमाँपुर, रामा यादव को ब्लॉक अध्यक्ष गंजडुंडवारा, धर्मवीर सिंह यादव को ब्लॉक अध्यक्ष पटियाली और सेवाराम शाक्य को ब्लॉक उपाध्यक्ष पटियाली मनोनीत किया।
श्रीकृष्ण सेना जिलाअध्यक्ष ओमकार यादव ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मनोनयन इस आशा और विश्वास के साथ किया जाता है कि वे पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ श्रीकृष्ण सेना के संविधान एवं नियमों का पालन करते हुए समाज सेवा व संगठन के हित में कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्हें निर्देशित किया जाता है कि अतिशीघ्र अपने अपने विकास क्षेत्रों एवं उनके अंतर्गत आने वाले सभी नगर क्षेत्रों में बूथ स्तर तक श्रीकृष्ण सेना की कार्यकारणी का गठन करेंगें ।
श्रीकृष्ण सेना के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीकृष्ण सेना संस्थापक और जिलाअध्यक्ष ओमकार यादव ने उन पर जो भरोसा जताया है उसको वे पूरी शक्ति के साथ बनाए रखने का काम करेंगे और साथ ही श्रीकृष्ण सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगें।
श्रीकृष्ण सेना के संस्थापक डॉ.अरुण कुमार यादव और संचालक होशियार सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें व बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों से संगठन के समाज मे सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया।













































































