बिल्सी। तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी निवासी वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में चल रहे “कोराना मुक्ति यज्ञ” के 11 वे दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर गुधनी तथा तहसील क्षेत्र के ग्राम बैरमई खुर्द में कोरोना मुक्ति यज्ञ किया गया, इस अवसर पर आचार्य संजीव रूप ने कहा “बीमारी हो या महामारी नर्स बहनों ने हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर के कार्य किया है, कोरोन काल में नर्स बहनों ने जिस लगन व ईमानदारी से कार्य किया है उससे लाखों लोगों की जान की रक्षा हुई है, बैरमई खुर्द में ठाकुर ब्रजभान सिंह के आवास पर यज्ञ करते हुए आचार्य संजीव रूप ने कहा कि “यज्ञ” कोरोना की एक सहायक चिकित्सा है, हम जो औषधियां और गाय का घी अग्नि में जलाते हैं वह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। सभी लोगों को अपने अपने घरों में 50 ग्राम गाय का घी तथा हल्दी गुड़ गिलोय दालचीनी लॉग, इलायची, नीम व तुलसी के पत्ते , कपूर आदि डालकर जलाना चाहिए, जब यज्ञ हो चुके तक हवन कुंड में थोड़ा सेंधा नमक डालकर लम्बा गहरा सांस लें । लाभ होगा। इस अवसर पर ठाकुर ब्रजभान सिंह के परिवारी तथा प्रमोद गोस्वामी मौजूद रहे।