पीलीभीत। जिले में भारत-नेपाली सीमा से सटे गभिया सहराई गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्र-छात्राएं मंगलवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने पहले कॉलेज के गेट पर नारेबाजी की। इसके बाद गांव की मुख्य सड़क पर आकर विरोध जताया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में भयंकर गर्मी में भी पंखे नहीं चलाए जा रहे हैं, जबकि स्टाफ कक्ष में पंखे चलते हैं। इसके अलावा परिसर में गंदगी की स्थिति भी बदतर है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रबंधन से कहने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो सका। जिससे नाराज होकर वे सड़कों पर उतरे। गांव की मुख्य सड़क पर विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से सहयोग कर दुकानें बंद करने का आह्वान किया। इस पर लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। क्षेत्रीय ग्रामीणों का भी कहना है कि कॉलेज की व्यवस्थाएं लंबे समय से बदहाल हैं। इसको लेकर कई बार अफसर से भी शिकायत की गई लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हो सका। तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी वर्ष 1989 में जब जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर आए थे तो क्षेत्र के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उन्होंने इंटर कॉलेज की सौगात दी थी। इसके बाद कॉलेज की स्थापना हुई। पहले हाईस्कूल तक की शिक्षा होती रही, बाद में इंटर की भी मान्यता मिल गई थी।