बरेली । थाना शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज निवासी हिन्दू नवयुवक तेजपाल जिसकी जिहादियों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गयी थी, मृतक के परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा, उसकी विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी एवं आत्म रक्षा हेतु परिवार को शस्त्र लाइसेंस तत्काल उपलब्ध कराने की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर कार्याध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया दिव्य चतुर्वेदी ने कहा कि थाना-शााही क्षेत्र के ग्राम गौसगंज में जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा भीड हिंसा (मॉब लिचिंग) कारित कर एवं हिन्दू नवयुवक तेजपाल की नृशंस हत्या कर दी गयी थी। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम में जाकर मृतक के परिवार से भेंट की एवं समस्त घटनाक्रम व परिवार की स्थिति एवं सुरक्षा के विषय में जानकारी एकत्र की। मृतक के परिवार द्वारा जानकारी दी गयी कि मृतक तेजपाल ही घर में सबसे बड़ा पुत्र था, आय का मुख्य श्रोत था जिसका तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसकी जिहादियों द्वारा नृशंस हत्या कर परिवार की रीढ़ ही तोड़ दी गयी है। आर्थिक, सामाजिक एवं आत्मसुरक्षा की दृष्टि से कमजोर महसूस कर रहा है पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता, मृतक की अल्पआयु में विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी एवं आत्मसुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस तत्काल उपलब्ध कराया जाये।ज्ञापन देने बालों में केके शंखधार, सुमित कांत गौड़, हरिओम , राजेन्द्र , संजय ,आशीष पाल आदि मौजूद रहे।