हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेघावी छात्र , छात्राओं को किया सम्मानित
बरेली। नेहरू युवा केंद्र बरेली में भारत रत्न जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा हाईस्कूल एवं इन्टर मिडिएट के सविता, सेन नंद श्रीवास्तव समाज के मेघावी छात्र , छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वशिष्ट अतिथि राकेश माथुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सचिव डा रविन्द्र प्रताप सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव सविता ने किया lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा एम एस करुणा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एम जे पी विश्वविद्यालय बरेली रहे क्कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को मुमेंटो, प्रमाण पत्र, उपहार, पेन, व पीला पटुका पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में सम्मनित छात्र, छात्राओं की संख्या 25 से 30 रही।

छात्र,छात्राओं को मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम अधयक्ष डा रविन्द्र प्रताप सिंह ने मेधावी छात्र ,छात्राओं से कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करना होगा जिससे कि आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य करेंगे पुरस्कार पाने वालो में दिव्यांशी श्रीवास्तव 93%, आकांक्षा रानी 90%, साक्षी श्रीवास्तव 83%, कौशल कुमार 82%, कक्षा इंटरमिडियट एवं दैनिक श्रीवास्तव 88%, दामिनी देवी 81%, उपासना श्रीवास्तव 80%, पंकज कुमार श्रीवास्तव 71%, सुनीता देवी 69%, हितेश 63%, संजीव श्रीवास्तव 61%, हाईस्कूल में अंक प्रतिशत प्राप्त किए इसके अलावा लगभग 20 छात्र, छात्राओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अशोक कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, रामगीरीश ठाकुर, रघुवीर सरन, जे पी वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, प्रीति देवी, देवेश श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव , ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण, जगदीश प्रसाद, सुमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रवि आनंद, वाशु, राकेश श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, जयप्रकाश, दुर्गेश सविता आदि लोग उपस्थित रहे l













































































