बरेली। आवला थाना क्षेत्र के गांव भीमलाेर निवासी 42 वर्ष हीरालाल पुत्र दयाराम रविवार की सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि हीरालाल के घर के पास ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है इससे पूर्व वह अपने छोटे बेटे प्रमोद के साथ शिवपुरी घाट से कलश स्नान कराने के बाद कलश लेकर मोटरसाइकिल पर बैठ कर अपने घर लौट रहा था लेकिन इसी दौरान गुड़गांवा गांव के पास पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार पिता पुत्र जमीन पर गिर पड़े हीरालाल को गंभीर चोटें आई और प्रमोद को मामूली चोट लगी दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे परिवार वाले घायलों को लेकर रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने हीरालाल को बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया ।