बरेली। थाना भमौरा क्षेत्र के गांव बल्लियां निवासी राजू शर्मा टैंट हाउस पर काम करता है राजू शर्मा की पत्नी रजनी शर्मा की पिटाई उसके जेठ जेठानी और उनके लडको ने कर दी। घायल रजनी ने बताया मकान पर जेठ राकेश शर्मा कब्जा करना चाहते है और मेरे पति राजू शर्मा के भाभी से अवैध सम्बन्ध है जब विरोध करती हु तभी घर में क्लेश होता है सुबह राकेश गाली दे रहा था विरोध करने पर जेठ राकेश शर्मा , जेठानी सुमन , उनके लड़के रिंकू , गौरव ने मारपीट शुरू कर दी मेरे बेटे कार्तिक को उठा कर फेक दिया और मेरे ऊपर धार धार छुरी से हमला कर दिया रजनी के हाथ में चोट आ गई रजनी ने थाना भमौरा में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ।