बिल्सी। आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस को एक दस वर्षीय बालक नगर के बिजलीघर चौराहे के निकट रोता हुआ मिला। जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि बालक को उसके पिता ने डाटा था। जिसके बाद वह घर से भाग कर यहां आ गया। बाद में पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को बुलाकर सौंप दिया। एसआई सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदायूं के लालपुल के निकट मोहल्ला जोशी निवासी राजेंद्र के दस वर्षीय पुत्र सिध्दांत को छोले-भटूरे खाने की जिद कर रहा था। तभी उसके पिता राजेंद्र ने उसे डाट दिया। जिसके बाद वह टैंपू में बैठ कर बिल्सी के बिजलीघर बस स्टैंड पर आ गया। जहां पर वह रो रहा था। तभी उसे सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव भरकुईया निवासी शिवम ने उसे देख दिया। उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद एसआई ने लालपुल चौकी पुलिस से संपर्क कर उसके परिवार के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बालक सिंध्दात को परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया।