कबाड़ से तैयार किये गए सेना रोबोट, वॉचमैन रोबोट, ऑक्सीजन मास्क छात्रों द्वारा दिए गए विभिन्न दृष्टिकोणों से अब होगा स्मार्ट भारत का विकास
बरेली । टाटा कंसलटेंसी सर्विस बरेली, की तरफ से आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज नकटिया बरेली के छात्रों ने उत्तम प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने विभिन्न विचारों को प्रकट किया प्रतियोगिता का विषय रहा स्मार्ट भारत के विकास में युवाओं की भूमिका भारत के बच्चे इस महान राष्ट्र का भविष्य हैं। और वह वे राष्ट्र के महत्वपूर्ण निर्माण खंड हैं जिन्हें हम बनाना चाहते हैं…यह महत्वपूर्ण है कि वे सपने देखें और अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा अखंडता और प्रतिबद्धता के साथ उन लक्ष्यों की ओर काम करें इसी उद्देश्य को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में उत्तम प्रदर्शन कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें जूनियर क्षेत्र से प्रथम आने वाली इल्मा कक्षा 7 , द्वितीय प्राची कक्षा 7 तथा सोफिया कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ-साथ सीनियर क्षेत्र से प्रथम आने वाले आरिश कक्षा 9, द्वितीय अरशेनूर कक्षा 9 तथा दिव्या कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।*आरिश ने अपने निबंध में कचरे से बना आर्मी रोबोट उल्लेख किया । तथा दिव्या ने बढ़ते तापमान को कम करने के लिए कुछ विचार प्रस्तुत करें और सोफिया ने स्ट्रीट लाइट मच्छर ट्रैपर पर अपना दृष्टिकोण रखा प्रतियोगिता का आयोजन आशीष सिंह सिटी इंचार्ज ,यूसुफ ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव, जावेद खान ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव तथा अंबुज सक्सेना ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के सहयोग से संभव हो सका। जावेद खान ने बच्चों का नेतृत्व करते हुए कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है तथा देश में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए हमें उनके विचारों को जानने की आवश्यकता है तथा वह इस प्रतियोगिता का आयोजन इसी उद्देश्य से कर रहे हैं कि बच्चे अपने विचारों को निबंध के माध्यम से व्यक्त करें।

प्रतियोगिता आयोजन में प्रबंधक हाजी इकबाल एडवोकेट, मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ रजा मौजूद रहे । काशिफ रजा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्मार्ट भारत बनाने में युवा का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं । उन्होंने युवाओं द्वारा नवाचार, उद्यमशीलता और सामुदायिक सेवा के विभिन्न उदाहरण दिए, जिनका भारत के विकास पर बहुत प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी भविष्य में बहुत कुछ साबित करेगी अपने नये विचारों और परिवर्तन के साथ। साथ ही विद्यालय कि प्रधानाचार्य मिस जैनब ने अपनो शब्दों से छात्रों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षक शिवम मिश्रा, मिस गरिमा सक्सेना, मिस्टर जितेंद्र कश्यप, मिस दीपशिखा सिंह,मिस इकरा , मिस ज़ैनब खान आदि शामिल रहे।




















































































