बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया कि उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के क्रम में बाढ़ के प्रति अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील 44 जनपदों में 25 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 9ः00 बजे मॉक एक्सरसाइज कराया जाना प्रस्तावित है। इस मॉक एक्सरसाइज सम्पन्न कराये जाने हेतु उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप दिनोंक 16 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 1.30 बजे अपरान्ह तक ओरिंटेशन एंड कॉआर्डीनेशन कांफ्रेस प्रस्तावित है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मॉक एक्सरसाइज अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना एवं मय विभागीय उपकरणों तथा आवश्यक जानकारी/सूचना दिनांक 15 जुलाई 2024 तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है।