बरेली। गरीब शक्ति दल ने बरेली में डीएम कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, सिविल कोर्ट आदि चल रहे हैं जनता को जल्दी नयाय नहीं मिल पाता इसलिए बरेली में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग करते हुए मनोज विकट के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री, सचिव राजस्व परिषद आदि को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। मनोज विकट ने कहा मुकदमे सिविल कोर्ट के चल रहे हैं डीएम, एसडीएम और कमिश्नर न्यायालय में बरेली में प्रदेश के सभी जिलों की तहसीलों एसडीएम कोर्ट न्यायालय में 10 से 15 वर्षों से लेखपालों की फर्जी आख्या में आबादी छिपाकर कृषि भूमि खसरो स्वामित्व और बटवारे आदि के फर्जी मुकदमों को भूराजस्व अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2020 के अनुपालन में खारिज करते हुए एसडीएम , डीएम और कमिश्नरी , चकबंदी न्यायालय समेत स्टाम्प आयुक्त न्यायालय को फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में संजीव सागर , रुचि , मोहम्मद रफी , नूर बी , सोनू कश्यप , मुर्शीद आदि मोजूद रहे।