बरेली। बीते दिनों कुछ राशन विक्रेता के द्वारा खराब राशन दिए जाने की शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंची इसके बाद से अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने कोटेदारों की जांच शुरू कर दी कई जगह से कोटेदारों के द्वारा वितरण किए जाने वाले राशन के सैंपल भरवाए गये कुल मिलाकर शहर से 16 कोटेदारों के सैंपल भरवा गए जिनमें से कुछ खुला राशन और कुछ बंद बोरियों को खुलवाकर सैंपल भरवारा गया जिसके बाद 16 से 16 कोटादारो में अनियमिताएं पाई गई थी अब कोटेदारों का कहना है कि हम राशन अपने निजी तौर पर अपने पास से नहीं बाटते हैं हमें राजस्थान एफसीआई से मिलता है कोटेदारों का कहना है की अनियमिताएं ऊपर से ही भर दी जा रही हैं हमें जो राशन दिया जाता है हम उसका वितरण करते हैं अगर सैंपल लेना है तो एफसीआई के गोदाम में जाकर सैंपल लिया जाए या जो ट्रक राशन को लेकर आता है उन ट्रैकों का सैंपल लिया जाए हम लोगों के पास जैसा सैंपल आता है हम उसी के आधार पर राशन वितरण करते हैं राशन विक्रेताओं का कहना है कि अगर हम पर लिखे गए मुकदमे वापस नहीं लिए जायेंगे तो हम अगस्त माह का राशन वितरण नहीं कर पाएंगे कोटेदारों ने अपने हक के लिए यह आवाज उठाई है उठाते रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में नरेश सागर,अंकित अग्रवाल, हिमांशु गौड़, कुमारी पूजा, वसीम वेग , उवैश अहमद ,साकिब रजा , छेदालाल दिवाकर , हरीश गुप्ता , अतुल गुप्ता , गौरव , प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।