बरेली। तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार ने आपातकाल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले का उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वागत करते हैं। यह कहना है भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कुमार अटल का। उन्होंने एक बयान में देश के गृहमंत्री अमित शाह के निर्णय का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने हर साल 25 जून को केंद्र सरकार द्वारा संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा। इस फैसले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करते हुए कहा कि दूसरी आजादी की लडाई लड़ने वाले आपातकाल योद्धाओं को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा और सम्मान दिया जाए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आगामी बजट तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करने वालों को उचित सम्मान देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आपातकाल केंद्र सरकार ने लगाया था ना कि किसी प्रदेश की सरकार ने। उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में आपदा के खिलाफ संघर्ष करने वालों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी का सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेगी।