सालारपुर। विकासखंड उझानी क्षेत्र के गांव जिरौलिया में पूरे गांव में और गांव की गलियों में गंदगी के अंबार लगें हुए हैं। और जलभराव से गांव वालों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।इस गंदगी से तरह-तरह के मच्छर पनप रहे हैं जिससे गांव वालों को गांव में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। और गांव में ही कश्यप समाज की बस्ती के पास घुरा भी पड़ा हुआ है।और गांव की गलियों में नालियों भी चोक पड़ी हुई है। जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। गांव वालों का आरोप है। कि गांव में सफाई कर्मी कभी भी नहीं आता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक स्तर और उच्च अधिकारियों से भी कर चुकें हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।जिससे गांव वालों में आक्रोशित फैल रहा है। और गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां पनप रहीं हैं। सरकार की मंशा है कि गांव-गांव सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कराई जाए। और गांव के लोगों ने शिकायत की और गांव जिरौलिआ के ग्रामीणों शिकायत करने वाले लोग। हरीश पटेल, अर्जुन पटेल, सुरेंद्र सिंह महेश कश्यप, नन्हे कश्यप, राजेश कश्यप, धनपाल कश्यप, मुरारी लाल कश्यप, भीकम वर्मा, गुड्डू कश्यप, दिनेश कोरी, राजेंद्र सिंह पटेल,आदि लोग मौजूद रहें।