बरेली। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने शुक्रवार शाम महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची है। लगातार वह लापरवाही पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई कर रहे हैं। एसएसपी के चार्ज संभालने के बाद 17 दिन में अभी तक 28 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिना सूचना दिए एवं बिना किसी कारण के लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित 10 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें किला थाने का सिपाही प्रियोम सिंह, पुलिस लाइन से सिपाही अमित सक्सेना, कैंट थाने की महिला सिपाही मीरा देवी, पुलिस लाइन से सिपाही अक्ष्य कुमार, भोजीपुरा थाने से सिपाही रणधीर सिंह। पुलिस लाइन से सिपाही बोबी कुमार, पुलिस लाइन से सिपाही सचिन तोमर, पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल देवेश कुमार, पुलिस लाइन से सिपाही चंद्रदत्त, ट्रैफिक पुलिस से टीएसआई वीरपाल सिंह को निलंबित किया गया है। वहीं इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।