4 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक – शिक्षिकाओ ने किया प्रदर्शन
बरेली । उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा।
जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन ऑनलाइन को हटाया जाए और नहीं हटाते हैं तो शिक्षकों के लिए स्कूल में ही आवास बना दिए जाएं शिक्षक स्कूल परिषद में ही रहेंगे।
हमारी मांग है की अन्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों एवं कर्मचारियों को भी अर्थ दिवस अवकाश अनुमन्य किए जाये। अधिकतर परिषदीय विद्यालय दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। जहां सामान्य परिस्थितियों में भी निरन्तर समय से पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों एवं कर्मचारियों के विद्यालय में तीन दिन विलम्ब से उपस्थित होने की दशा में उनका एक आकस्मिक अवकाश समायोजित करने की व्यवस्था लागू की जाये।

परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु 30 अर्जित अवकाश या विशेष अवकाश अनुमन्य किए जायें। ताकि वह भी अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्राकृतिक आपदा , स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता, तकनीकी समस्या होने तथा विभागीय एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति देने की व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की जाये।ज्ञापन के दौरान जूनियर शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र यादव महामंत्री तेजपाल मौर्य उत जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार राज पलियाल जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला राजेश मिश्रा, सुनील शर्मा राजेश शर्मा आनंद स्वरूप शर्मा कुलदीप आर्य पुष्पा गंगवार प्राची शर्मा अनीता सक्सेना राजेश्वरी मौर्य केपी सिंह, परीक्षित गंगवार, टेट मोर्चा अध्यक्ष अरविंद चौहान आशीष शर्मा महिला शिक्षक संघ से प्रवेश यादव आराधना सिंह पवन दिवाकर धर्मेंद्र वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।













































































