बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव बिथम नौगमा निवासी रामसेवक का 12 वर्षीय पुत्र सत्यवीर की नाले में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया सत्यवीर दोपहर 2:00 बजे के आसपास खाना देने के लिए खेत पर जा रहा था रास्ते में गांव के बाहर पुलिया का निर्माण हो रहा है इसलिए पुलिया के बराबर से कच्ची रास्ते से निकाल कर जाते हैं पानी भरा होने के कारण सत्यवीर नाले के किनारे होकर पार कर रहा था सत्यवीर का पैर फिसल गया और नाले में गिर गया सत्यवीर गहरे पानी में चला गया जिससे सत्यवीर की पानी में डूबने से मौत हो गई सत्यवीर के साथ में छोटे-छोटे दो बच्चे आए थे उन्होंने घर पर जाकर बताया सत्यवीर पानी में डूब गया परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे सत्यवीर को नाले से बाहर निकाला सत्यवीर की मौत हो चुकी थी सत्यवीर कक्षा 4 का छात्र था।