बरेली । थाना भमोरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है थाना भमोरा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी करने के उपकरण और लूटे हुए समान और रूपए के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस का कहना है कि यह लोग अक्सर चोरी डकैती लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे पकड़े गये आरोपियों मे ओमवीर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम चौबारी थाना कैंट, अली मोहम्मद पुत्र शमशाद निवासी अंगूरी टांडा थाना सुभाष नगर, अवसर मियां पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम अंगूरी टांडा थाना सुभाष नगर जिला बरेली के रहने वाले हैं, पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने तीन पेंचकस, एक आरी का ब्लेड, एक टॉर्च, दो रिंच, छेनी, हथोड़ा, चोरी किया हुआ इनवर्टर और 5200 बरामद किए हैं।