रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल और सचिव हिमांशु कौशिक

बरेली । रोटरी क्लब बरेली साउथ का अधिष्ठापन समारोह आज स्पर्श लॉन में संपन्न हुआ ।अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ पाल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि मंडलअध्क्षय नीरव निवेश, और विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र, डॉक्टर आईएस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल , डॉ रवि मेहरा, देवेंद्र अग्रवाल, किशोर कटरू, पवन अग्रवाल, राजेंन विद्यार्थी और जसवीर सिंह भाटिया के द्वारा किया । अधिष्ठापन समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल कॉलर बनाकर कार्यभार सौंपा तथा निवर्तमान सचिव हरीश मलिक ने नवनिर्वाचित हिमांशु कौशिक को पिन लगाई और कार्यभार सौंपा। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपनी टीम का परिचय मुख्य अतिथि से कराया और कहा कि रोटरी क्लब बरेली साउथ मंडल अध्यक्ष द्वारा जो भी सामाजिक कार्य बताए जाएंगे उन्हें पूरे करने का प्रयत्न करेंगे। कैंट विद्यायक संजीव अग्रवाल और नीरव निमेष, सोनल अग्रवाल के द्वारा क्लब डायरेक्टरी और मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया । क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं पूर्व मंडलअध्यक्ष डॉक्टर आई एस तोमर ने कहा कि रोटरी सामाजिक कार्य करने में सदैव तत्पर रहता है । आज पोलियो को देश से समाप्त करने में रोटरी का बड़ा सहयोग रहा । पूर्वमंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा ने कहा कि रोटरी साउथ की अपनी बिल्डिंग है और यहां पर पूरे वर्ष जयपुर फूट बनाए जाते हैं । पिछले 12 वर्षों से फिजियोथैरेपी सेंटर कार्यरत है । रोटरी पब्लिक स्कूल गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। अधिष्ठापन समारोह के मुख्य अतिथि नीरव निवेश ने कहा कि रोटरी की सार्थकता आज भी बनी हुई है क्योंकि रोटरी ने अपनी सर्विस और मित्रता की भावना को बनाएं रखा है । इस वर्ष की थीम मैजिक ऑफ रोटरी इस बात को सार्थक कर रही है । रोटरी जो भी सामाजिक काम करती है वह विश्व स्तर पर करती है । पोलियो को आज पूरे विश्व से रोटरी ने हटा दिया है । अब पूरे विश्व में केवल 8 केस पोलियो के रह गए हैं इसका भी पूरी तरीके से उन्मूलन किया जा रहा है ।
रोटरी अभी आरोग्यंम के नाम से एक योजना चल रही है। जिसमें लगभग सवा लाख छात्र छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट, दांतों की जांच और आंखों की जांच की जा रही है । चीफ डिस्ट्रिक्ट सचिव सोनल अग्रवाल ने कहा कि रोटरी का काम है समाज के अच्छे लोगों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ कर बड़े स्तर पर सामाजिक कार्य करना । जिससे समाज के अंदर बड़ा परिवर्तन किया जा सके। रोटरी की अगली बड़ी योजना रैन वाटर हार्वेस्टिंग की शुरू की जा रही है । अधिष्ठापन समारोह में अमरजीत सिंह, विशाल अरोड़ा, राजीव बूबना, संजय कुमार अग्रवाल, संदीप मेहरा, चरण कमल सिंह, अतुल अग्रवाल ,चंद्रप्रकाश, डॉक्टर सुनील कुमार, संजीव खंडेलवाल, अजय जसोरिया, राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, दिनेश गोयल, बिमल रेवाड़ी डॉक्टर विनोद पागरानी, मुकेश गुप्ता, राजीव तनेजा, विमल मेहरोत्रा , आशीष मेहरोत्रा, पंकज अग्रवाल, राज कुमार खंडेलवाल, सुजीत जायसवाल, पंकज टंडन आदि का सक्रिय सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल द्वारा किया गया ।