बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मिलक पिछौड़ा निवासी अरबाज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ के मजदूरी ने रुपए नही मिलने पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर रुपए दिलाने की मांग की है। पीड़ित अरबाज खां ने बताया अपने भाई यूनुस खाँ के साथ मिलकर वसीम अन्सारी पुत्र छोटा निवासी बहादुरगंज, थाना बहेड़ी के यहां जैकेट सिलाई के कारखाने में दिनांक 18 अगस्त 2022 से 09 नबंबर 2022 तक बतौर कारीगर जैकेट सिलने का कार्य किया था तब फाइनल हिसाब होने पर अरबाज खां के 37,800/- रूपये वसीम पर बने थे, तब वसीम ने अरबाज को 10,000/- रूपये दे दिये और बाकी 27,800/- रूपये कुछ दिन बाद देने का वादा करके अरबाज खां को टाल दिया। अरबाज खां अपने बाकी 27,800/- रूपये माँगने कई बार वसीम के घर जा चुका है लेकिन वसीम कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालता चला आ रहा है 27,800/- रूपये नही दे रहा है रूपये देने से साफ मना कर दिया गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने घर से भगा दिया इसलिए वसीम प्रार्थी के 27,8008/- रूपये नहीं दे रहा है और बेईमानी कर हड़पना चाहता है। अरबाज ने मांग की है की रिपोर्ट दर्ज कर वसीम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने एवं वसीम से 27,800/- रूपये दिलवाये जाए।