पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार , एक आरोपी फरार

बरेली । थाना हाफिजगंज पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस सेल की मदद से 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस तथा एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। इनामी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को हाफिजगंज पुलिस ने एसओजी और सर्वेलेंस सेल की मदद से एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सेंथल से हाफिजगंज जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर देखा तो 2 लोग मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उसके बाद हुई मुठभेड़ के दौरान एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कामिल पुत्र बाबू कुरैशी निवासी गयासपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत का बताया जोकि 25 हजार का इनामी अभियुक्त है। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा 2 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। दूसरा साथी सलीम उर्फ हड्डी पुत्र जमील मोहल्ला कोट थाना बारादरी बरेली मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया पुलिस तलास कर रही है। वहीं कामिल ने बताया कि उसने बीती 2 फरवरी को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बीजामऊ में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें उसके साथ सलीम उर्फ हड्डी पुत्र जमील निवासी मोहल्ला कोर्ट थाना बारादरी और अन्य लोग भी शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त कामिल पर ल आर्म्स एक्ट और गऊ काशी के पुलिस ने घायल 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त कामिल को उपचार के लिए नवाबगंज में भर्ती कराया है जहां से उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने बताया कि मंगलवार तड़के इंस्पेक्टर हाफिजगंज जगत सिंह सैथल से अहमदाबाद की तरफ जाने वाली नहर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने बाइक सवार दों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। जिन्होंने बाइक दौड़ाते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए फायरिंग की तो दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसकी पहचान कामिल पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत है। जबकि इसका दूसरा साथी सलीम निवासी मोहल्ला कोट बारादरी, बरेली फरार है।