बदायूँ। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट मार्ग (राज्य मार्ग सं0-109) के किमी0 38 में स्थित रानेट चौराहे के समीप सोत नदी पर क्षतिग्रस्त दीर्घ सेतु के निरीक्षण हेतु गठित चार सदस्यीय समिति के निरीक्षणोपरान्त, की गयी संस्तुति के आधार पर अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोनिवि बदायूँ के कार्यालय पत्रांक 2145/1सी दिनांक 10.10.2023 द्वारा भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया था। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि वर्तमान में भारी वाहन क्षतिग्रस्त सेतु से होकर ही गुजर रहे हैं, जो कि जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत उचित नहीं हैं। जनमानस के संज्ञान में लाना है कि समिति द्वारा दिये गये सुझाव के कम में उक्त क्षतिग्रस्त सेतु से तत्काल भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाता है। भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किये जाने के फलस्वरूप भारी वाहन आवागमन हेतु दो मार्गों (1) बिसौली बजीरगंज-बिल्सी-कछला मार्ग (2) बिसौली-ओरछी-इस्लामनगर-रानेट चौराहा मार्ग का प्रयोग करें।