बरेली । बिजली विभाग की लापरवाही परसा खेड़ा में कल की तरह आज फिर से ग्राम मथुरापुर में मस्जिद के पास लगे ट्रांसफॉर्म की ग्रिल में करंट आने से नंदी महाराज की मृत्यु हुई और बिजली विभाग के कर्मचारी ने किसी को बताया भी नहीं रात मे लाइट सही करके चले गए जब सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रोहित गंगवार जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, और अमित कुमार गंगवार जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने नगर निगम फोन कर कर जेसीबी बुलाकर नंदी महाराज का अंतिम संस्कार किया कल से अब तक बिजली विभाग की लापरवाही से ग्राम मथुरापुर थाना सीबीगंज क्षेत्र में दो गोवंश की बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो चुकी है राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली बिजली विभाग की लापरवाही पर विरोध करता है। विजय गंगवार वार्ड अध्यक्ष 37, मोनू पंडित हिंदू केंद्र अध्यक्ष, रवि, शिवा, अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।