बरेली। में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के आगमन पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष , महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया ने कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल की उपस्थिति में छ: सूत्रीय मांग पत्र सर्किट हाउस में सौपा। कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एड ने बताया कि सांस्कृतिक कलाकार , प्राचीन समय से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से धर्म का प्रचार करते आ रहे हैं किंतु आज के इस युग में सांस्कृतिक कलाकारों की छ: बिशेष समस्यायें है। जिसके निराकरण हेतु आपके संज्ञान में प्रेषित है- 1, प्रदेश के सांस्कृतिक कलाकारों का आयुष्मान कार्ड की सुविधा। 2,सांस्कृतिक कलाकारों को आवासीय योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा। 3 -,60 वर्ष के सांस्कृतिक कलाकारों को पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की सुविधा तथा भगवान की सेवा पूजा करने वाले पुजारी पुरोहितों को पेंशन की सुविधा । 4,सांस्कृतिक कलाकार धर्म के प्रचार हेतु धार्मिक आयोजनों के आवागमन पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आर्थिक बीमा पॉलिसी की सुविधा। 5,सरकारी नौकरी हेतु सरकारी कोटा खोला जाए 6,धार्मिक आयोजनों में हमारे देवी देवताओं का उपहास व झांकियों में अश्लील नृत्य तथा वन जीव या आग का प्रयोग करने वाले बालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह छ: मांग की। इस अवसर पर अमरीश कठेरिया के साथ अंकुर सक्सेना रोहित राकेश प्रेमपाल तनु करन आदि कलाकार उपस्थित रहे।