आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर दो लोगों ने की आत्महत्या, गांववालों ने चंदा इकट्ठा कर किया अंतिम संस्कार

Screenshot-2024-07-05-180240
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

मेरठ। दाैराला थानाक्षेत्र के चिरौड़ी गांव में जोगेंद्र प्रजापति की पत्नी लता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो बिलख-बिलख कर समाज के लोगों से सवाल करती रही कि आखिर वो अकेले चार बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी? काश! वह गरीब न होती तो उसे ये दिन न देखना पड़ता। काश! गुरबत में उसकी किसी ने मदद की होती तो उसे अपने पति और लाड़ली बेटी से हाथ न धोना पड़ता। उसके पति ने बेटी के साथ जहर खाकर माैत को गले लगा लिया। लता ने पति और बेटी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई। आज जब एकसाथ पिता और पुत्री की अर्थियां उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर शवाें का अंतिम संस्कार कराया।मेरठ के गुरुवार को आर्थिक तंगी के चलते एक पिता इतना बेबस हो गया कि वह अपनी लाड़ली बेटी की पढ़ाई की इच्छा पूरी न कर सका तो उसने बेटी के साथ मिलकर माैत का घूंट पी लिया। ये मार्मिक घटना दाैराला थानाक्षेत्र के चिरौड़ी गांव में जोगेंद्र प्रजापति ने 16 वर्षीय बेटी खुशी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मोदीपुरम के एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। इस घटना के बाद से परिजनों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।पोस्टमार्टम के बाद आज जब शव घर लाए गए तो परिजनों में हाहाकार मच गया। लेकिन मुफलिसी का आलम देखिए कि परिजन इस कदर बेबस थे कि पिता पुत्री के शवों का अंतिम  संस्कार कराना मुश्किल था। ग्रामीणों ने चंदा एकत्र किया और पिता व पुत्री के शवों का गांव के ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराया गया।इस घटना के बाद जहां गांव में गमगीन माहाैल है। वहीं मुजफ्फरनगर से भाजपा नेता डाॅ संजीव बालियान भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और सीएम योगी से बात कर पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की बात कही। दोपहर को सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी परिजनों से मिलने पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया। तहसीलदर नटवर सिंह, लेखपाल राहुल ने भी गांव में जाकर घटना की जानकारी ली।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights