बरेली । अपना दल एस के प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल एडवोकेट नगर आयुक्त निधि गुप्ता उपनगर आयुक्त त्रिवेणी से मिलकर की पानी की टंकी से लगातार रिसाव के संबंध में ठाकुर जी महाराज मंदिर हारुनगला के सामने पानी की पाइपलाइन फट जाने की शिकायत की पूर्व में भी प्रदेश सचिव ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया था परंतु कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई इस कारण आज उन्होंने नगर आयुक्त निधि गुप्ता से से शीघ्रतम कार्रवाई करने का एक प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई न होने पर आगे उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराने के लिए कहा जिस पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने अधिशासी अभियंता जलकल विभाग को तुरंत निर्देश दिए और शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।