एसआरएमएस में सिर्फ 50 रुपये में 21 तरह की जांचें शुरू

WhatsApp-Image-2024-07-04-at-19.54.50
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कालेज ने गुरुवार को अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने एक बड़ी पहल करते हुए मरीजों के लिए संस्थान के विभिन्न स्थानों पर स्थापित चार हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। इनके जरिए मात्र 50 रुपये के खर्च पर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ईसीजी, बोन डेंसिटी, मसल रेड, ब्लड आक्सीजन जैसी विभिन्न 21 जांच कुछ ही मिनट में हो जाती हैं। नेपाल से आए मरीजों ने इससे अपनी जांच कराई। पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग, उपलब्धियां हासिल करने वाले चिकित्सक, विद्यार्थी और स्टाफ को प्रशंसा पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस समारोह मेडिकल कालेज स्थित आडिटोरियम में हुआ। समारोह से पहले देव मूर्ति ने अपने पिता और संस्थान के प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर हवन पूजन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के कनेक्सस क्लब ने भी केक काटा और चेयरमैन देव मूर्ति को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिता स्वर्गीय श्रीराममूर्ति की प्रेरणा से एसआरएमएस ट्रस्ट स्थापित करने के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज बनाने का संकल्प लिया। आज उनके आशीर्वाद से मेडिकल कालेज को स्थापित हुए 22 वर्ष हो गए। इन वर्षों में हम सबने मिल कर काम किया। अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से बरेली में ही विश्वस्तरीय इलाज, वाजिब कीमतों पर उपलब्ध कराया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

लोगों का भरोसा हासिल किया। यही भरोसा आज ट्रस्ट की जमा पूंजी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम बरेली के दस ब्लाकों में हेल्थ सर्वे करवाने जा रहे हैं। इसमें हम विभिन्न गांवो के हर दरवाजे तक पहुंचेंगे और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे। इसके साथ ही गांवों में मानसिक मंदितों की तलाश कर उनका इलाज करने की योजना शुरू की जा रही है। जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। देव मूर्ति ने एसआरएमएस ट्रस्ट के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाए जा रहे सभी कोर्स में मेरिट में आए एक विद्यार्थी को निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की। उऩ्होंने कहा कि हर ब्रांच में हम मेरिट से आए एक विद्यार्थी का पूरा खर्च एसआरएमएस ट्रस्ट के जरिए किया जाएगा। मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने संस्थान में सेवारत डाक्टर और अन्य स्टाफ सहित सभी को 23वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने सभी से बड़ा सोचने और बड़ा करने का संदेश दिया। कहा कि इसके लिए अपनी स्वीकार्यता बढ़ानी होगी, तभी सोच बढ़ेगी और सफलता के रास्ते खुलेंगे। उन्होने इसके लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे ने देश भर के सभी 783 से ज्यादा मेडिकल कालेजों की रैंकिंग में हमें 38वां स्थान दिया है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम देश के टाप 10 मेडिकल कालेजों में स्थान बनाएंगे। 22 वर्ष में हमने एक दूसरे के विश्वास के साथ समाज का भी भरोसा हासिल किया है। यह आप सबकी मेहनत का ही नतीजा है तभी यहां 17 प्रदेशों के विद्यार्थी मेडिकल शिक्षा हासिल करने के लिए एडमीशन लेते हैं और आसपास के पांच प्रदेशों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। हेल्थ एटीएम के लोकार्पण के बाद भी आज सबसे पहले नेपाल से आए हुए मरीजों की जांच की गई।

यह सब आपके ही भरोसे संभव हुआ है। स्थापना दिवस समारोह में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने सभी का स्वागत किया और 22 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। अंत में उपस्थित सभी का आभार मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह ने जताया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. ईरा भारद्वाज ने किया। इस मौके पर ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, सुभाष मेहरा, डा.निर्मल यादव, सीईटी के डीन एकेडेमिक्स सीईटी डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, आईपीएस की प्रिंसिपल डा. जसप्रीत कौर, ला कालेज के प्रिंसिपल डा. सुशील कुमार शर्मा, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, फार्मेसी की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, शैलेंद्र देवा, डा.एचओ अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, चीफ मैट्रन लेफ्टिनेट कर्नल (सेवानिवृत) एलियम्मा वीजी और स्टाफ मौजूद रहा।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights