बरेली। बारादरी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दो नाजायज तमंचे और लूटा हुआ माल बरामद हुआ है। इन अभियुक्त में से एक अभियुक्त कल कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ डिल्ली के साथ लूट में शामिल था और मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर भाग गया था। बीती 24 जून 2024 को बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गोटिया की रहने वाली प्रीति गंगवार उर्फ पिंकी गंगवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था इस घटना में पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP25BX0409 का इस्तेमाल किया गया था। यह लूट की घटना संजय नगर से गोपाल नगर जाने वाले रास्ते पर हुई जब पिंकी अपने ब्यूटी पार्लर को बंद करके शाम 8 अपने घर जा रही थी तभी उसकी आंखों में धूल झोककर लुटेरे उसका बैग छीनकर ले गए जिसमें उसका मोबाइल और 8 से 9 हजार रुपए रखे हुए थे। पुलिस द्वारा जांच में प्रकाश में आए अभियुक्त को एसओजी और थाना पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था तभी बीती रात लगभग 11:30 बजे डोहरा रोड से रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज जाने वाली सड़क 2 लुटेरे टीवीएस मोटरसाइकिल से खड़े हुए थे। थाना बारादरी पुलिस और एसओजी टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में अमर सिंह यादव पुत्र फूल सिंह निवासी काली बाड़ी थाना बारादरी जिला बरेली, हाल निवासी संजय नगर थाना बारादरी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया पुलिस ने दोनों आरोपियों अमर सिंह और उसके साथी रोबी यादव पुत्र राधेश्याम निवासी बिल्सी जनपद बदायूं को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लुटे हुए माल को भी बरामद कर लिया। दो छिनैतियों की घटनाएं कोतवाली और बारादरी में जिस पल्सर मोटरसाइकिल से हुई थी वह किसी मोहम्मद रिजवान खान के नाम रजिस्टर्ड है। इस घटना में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अमर सिंह यादव ने कल मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए सोनू उर्फ डिल्ली के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र में कचहरी के निकट स्टेट बैंक की मुख्य शाखा की प्रबंधिका के साथ छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के खिलाफ थाना बारादरी में पुलिस मुठभेड़ और आर्ट एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह यादव पर लूट ,चोरी ,बलात्कार, अपहरण और मारपीट जैसे मुकदमे पंजीकृत हैं।