बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में नए भारतीय कानून लागू होने पर कार्यक्रम हुआ। इसमें कानून की नई धाराओं की जानकारी दी। आमजन को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सिलसिले में जागरुक किया। ब्रिटिश सरकार में बने कानून की जगह लेने वाले तीन नए कानूनों के सिलसिले में थाना परिसर में बैठक हुई। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि नए तीन कानून अत्यंत प्रभावशाली होंगे। त्वरित न्याय देने की व्यवस्था दी गई है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने लोगों को अवगत कराया कहा कि देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। तीन वर्ष के अंदर पीड़ित को मिलेगा न्याय तीन नए कानूनों के सिलसिले में बताया कि मुकदमा दर्ज होने के तीन वर्ष के अंदर ही पीड़ित को न्याय मिल सकेगा। यौन उत्पीड़न के मामले में सात दिन में जांच पूरी करनी होगी। उन्होंने अन्य लागू होने वाली धाराओं के विषय में जानकारी दी।