बरेली । थाना बिशारतगंज क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी महिला ने बताया बिशारतगंज का रहने बाला दबंग बबलू आय दिन लड़की के साथ छेड़छाड़ करता है कई बार इसके घर पर शिकायत की इसके बाद भी बबलू नहीं माना जब लड़की के पिता ने विरोध किया तभी बबलू रंजिश मानने लगा रविवार की शाम को पीड़ित का पिता चाट बेचकर घर आ रहा था तभी रास्ते में बबलू , धर्मपाल, महेंद्र उसके परिवार वालों ने लड़की के पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया परिवार वाले बचाने जब पहुंचे तो उनकी बेटी और लड़के, पत्नी चार लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की चारों ने थाना बिशारतगंज में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया लेकिन थाना बिशारतगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की दबंग दे रहे है खुलेआम धमकियां।