बरेली । सैदापुर बहगुल नदी पर खस्ताहाल रोड के निर्माण को लेकर मंगलवार को किसान एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल से मिला। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि जब तक निर्माण नहीं किया जाता है तब तक रोड पर ईट का गट्टा या मिट्टी डालकर उसकी वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है। किसानों को गन्ने की ट्रॉली या खेतों पर जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरना होता है जो जोखिम भरा है जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है शीघ्र ही अगर इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि इस संबंध मे पहले भी हम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाना जरूरी है। प्रदेश महासचिव डा हरिओम राठौर ने कहा कि इस मार्ग से लगभग 100 गांव जुड़े हुए हैं जिसके खस्ता हाल होने से इन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।फरीदपुर उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर शीघ्र ही इसकी समस्या का हल करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बोहरन सिंह, तहसील अध्यक्ष भगवानदास, सुमित सिंह चौहान, शिवम पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।