सांसद ने मन की बात का कार्यक्रम सुना इसके बाद पार्क में वृक्षारोपण किया
बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर के शक्ति केंद्र 50 अ वूथ संख्या 117 पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने मन की बात का कार्यक्रम सुना इसके बाद पार्क में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार,सांसद छत्रपाल गंगवार, गुलशन आनंद, शीतल गुलाटी, विपिन भास्कर, बंटी ठाकुर, जया भास्कर, शिवम वर्मा, मनोज शर्मा, रवि गुप्ता, अशोक गंगवार, हरी बाबू अग्रवाल, पवन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
