छत से सड़क पर गिरा ग्रामीण घायल
बरेली। रात को सोते समय ग्रामीण टॉयलेट को उठा नीद में होने के कारण पैर फिसल गया छत से नीचे सड़क पर गिर गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी 52 वर्षीय नेमचन्द पुत्र चौखेलाल रात को छत पर सो रहा था रात में टॉयलेट के लिए उठा नीद में होने के कारण पैर फिसल गया नेमचंद छत से नीचे सड़क पर गिरा नेमचंद घायल हो गया और पैर में फैक्चर हो गया परिवार बालो ने भोजीपुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने नेमचंद को भोजीपुरा अस्पताल से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया नेमचंद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
