कोल्हाई के बैंक आफ बड़ौदा के बीसी प्वाइंट से दो लाख रुपये चोरी
मुजरिया । कोल्हाई गांव में बैंक ऑफ़ बड़ोदा की बीसी पॉइंट पर एक अज्ञात स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों ने दो लाख रुपये से भरा बैग उठाकर चंपत हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची मुजरिया एसओ आरती कौशिक ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया। जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी सहसवान ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

पुलिस अधिकारियों ने बैंक के बी पॉइंट स्वामी विपिन कुमार यादव निवासी रसूलपुर कला थाना जरीफनगर से पूछताछ की। घटनास्थल पर एस ओ जी टीम भी पहुंच गई थी। घटना आज पूर्वान्ह 11.18 बजे की है। विपिन कुमार ने बताया कि बीसी पॉइंट दरियापुर के नाम से संचालित है लेकिन कोल्हाई पर सुचारू रूप से चला रहा । उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
