बदायूँ में बारिश के दौरान कच्ची छत गिरने से महिला की मौत, दो बच्चे घायल

बदायूँ। रात में मकान में बच्चों के साथ सो रही थी महिला बारिश की वजह से मकान की कच्ची छत भरा भरकर गिरी,महिला व उसके दोनों बच्चे मलबे में दबे बदायूं के बिसौली नगर के गदरपुर मोहल्ले में कल रात हुआ यह हादसा, घर परिवार में मच गया कोहराम काल बनकर टूटी महिला पर झमाझम बारिश महिला की हुई मौत छत गिरने से दो बच्चे भी हुए हैं घायल जिनको इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

You may have missed