01 से 03 जून तक सत्यापन हेतु तीन दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन

बदायूँ । जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने केवल नगर क्षेत्र बदायूॅ के पेंशनरों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन), वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत कि नगर पालिका परिषद बदायूॅ स्थित कम्यूनिटी हॉल में 01 से 03 जून 2024 तक (दिन सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार) सत्यापन हेतु तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त नगर क्षेत्र बदायूॅ के पेंशनर अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल विधवा पेंशनर) की छायाप्रति को नगर पालिका परिषद बदायूॅ के कम्यूनिटी हॉल में जमा करें। यदि किसी भी महिला/पुरूष/दिव्यांग के द्वारा कैम्प में उपस्थित होकर प्रपत्र नहीं उपलब्ध कराये गये तो वह स्वंय जिम्मेदार होगें।

You may have missed