31 जुलाई को चार सूत्रीय मांगों को लेकर जंतर मंतर पर होगा विशाल धरना- प्रदर्शन
बरेली। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक जे पी मेहरोत्रा की अध्यक्षता में पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर भारी बारिश के मौसम में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मध्य जौन सचिव ओ पी शर्मा ने कहा कि ईपीएस 95 एन ए सी अपनी 7500 रू. मासिक पेंशन के साथ मंहगाई भत्ता, पति पत्नी को निशुल्क उपचार, योजना से बंचित सदस्यों को पांच हजार रुपए मासिक भत्ता, उच्च पेंशन की चार सूत्रीय मांगों पर विगत करीब सात बर्षौ से लगातार बिभिन्न प्रकार के आन्दोलनों से केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित कराती रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी चार सूत्रीय मांगों को मानने के दिये गए अपने पूर्व आश्वासनों को अभी तक ईपीएफओ की हठधर्मिता के कारण पूरा नहीं कर रहे हैं , जिसमें नव गठित केन्द्र सरकार का ध्यान पुन: आकर्षित कराने को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी के नेतृत्व में 31 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से अपनी पूर्व चार सूत्रीय मांगों को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली पर विशाल धरना-प्रदर्शन दिया जायेगा। बैठक में जे पी मेहरोत्रा ने कहा कि समय-समय पर हमें 75 लाख सेवानिवृत्त साथियों के बल पर और अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर अपनी जन शक्ति का प्रदर्शन जोरदारी से करने की आवश्यकता है । बैठक में उमेश जौहरी, महेश अग्रवाल, सुशील कुमार सक्सेना, राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, सत्य नारायण, जावेद अली, त्रिभुवन शरण शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, राम चन्द्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
