नगर निगम बरेली महापौर का जीआईएस टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान
बरेली। जीआईएस टैक्स को लेकर पूरी बरेली की जनता परेशान हो चुकी है। अब बरेली महापौर ने जनता को राहत देते हुए जीआईएस टैक्स में कुछ बदलाव किये हैं। जिससे आम जनमानस को बड़ी रहत जरूर मिलेगी। अब से पुराने भवनों पर नहीं लगेगा जीआईएस सर्वे का नया टैक्स। जीआईएस टैक्स सर्वेक्षण में नए पाए गए भवनों पर ही लगेगा। पुराने आवासीय भवनों पर अब नहीं लगेगा नया संपत्ति कर। क्या व्यावसायिक भवन रहेंगे जीआईएस सर्वेक्षण के दायरे से बाहर। बरेली के लोगों के साथ निगम के पार्षदों की थी इस सर्वेक्षण को रद्द करने की मांग।
