सहसवान । आइसोलेशन में इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमितों व अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगो के लिए आक्सीजन की व्यवस्था करने माहमारी की रोकथाम के लिए पालिका अध्यक्ष के प्रयास जारी है । नगर को कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की योजना पर काम कर रहे है पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां । इसके लिए उन्होने लोगो को आक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है । कई दिन से जरूरत मंद लोगो को आक्सीजन निशुल्क उपलब्ध करा रहे जिसके बदले नगरवासी जमकर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां की तारीफ कर दुआएं दे रहे है । आक्सीजन समय पर मिलने पर कई लोगों जान भी बचाई जा चुकी है । लेकिन कुछ छुटभेय्या नेता आलोचना करने से भी बाज नहीं आ रहे है । बारहाल पालिका अध्यक्ष द्वारा लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराना आलोचकों के मुहूँ पर यह एक ज़ोरदार तमाचा है । बाबर मियां का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाये लोगो को इस महामारी से निजात दिलाने के प्रयास जारी रहेगे । लोगो को ऐसे मरता नहीं देखा जा सकता है । पालिका अध्यक्ष ने लोगो से अपील की कि जाती धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर जितना संभव हो सके लोगो की मद्द करें पालिका अध्यक्ष बाबर मियां अबतक दर्जनो लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करा चुके है । इसके अलावा नगर के हर बार्ड मे सेनेटाइजर साफ़ सफ़ाई एंटीलार्वा व फागिंग का कार्य लगातार जारी है ।