मुजरिया बिजली घर पर आकाशीय बिजली गिरी,आग से उपकरण धू धू कर जले

मुजरिया। बिजली घर पर आज सुबह आकाशीय बिजली बरसात के दौरान 33 के बी पैनल फ्यूज वायर पैनल पर गिरी। चिंगारी निकली तथा इंसुलेटर एवं डिस्क पंचर हो गए तथा कंट्रोल रूम में आकाशीय बिजली तड़ तड़ाती हुई ज्योरा फीडर मिर्जापुर फीडर की बी सी बी मशीन तथा पैनल में आग लगने से राख हो गई। कंट्रोल रूम में धू धू कर पैनल बी सी बी जल गई। आग की लपटे व धुएं का गुब्बारा निकला। ड्यूटी पर तैनात शिवांकर गिरी उर्फ़ शिवा तथा एक हेल्पर हरवीर वहां से बाहर निकले। सूचना अबर अभियंता रणवीर तथा और सूचना अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार वर्मा अबर अभियंता रणवीर सिंह मौके पर पहुंच गए आनन् फानन में अवर अभियंता रणवीर ने पैनल बी सी बी को मंगवा कर टेस्टिंग के एसडीओ सौरभ परिहार अबर अभियंता टेस्टिंग मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने पैनल को शिफ्ट करवा कर वायरिंग करने वाले इंजीनियर को अबर अभियंता रणवीर ने बुलवाने के लिए दोपहर 3:00 बजे कॉल की उसके आने के बाद वायरिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। उधर टेस्टिंग के जे ई एस डी ओ ने 10 एम वी ए के ट्रांसफार्मर का मेजर करने पर मेजर ठीक ना होने पर दोबारा से टेस्टिंग की जा रही है।
अवर अभियंता रणवीर ने यदि पहले से कंट्रोल रूम तथा यार्ड की टेक्निकल जांच की होती तो आकाशीय बिजली गिरने से कंट्रोल रूम धू धू कर नही जलता। बिजली घर पर समस्त लाइनमैन स्टाफ पुरी तरह से कार्य कर रहे हैं की शाम तक विद्युत सप्लाई सभी क्षेत्र में प्राप्त हो जाए।

You may have missed