दो बाइकों की टक्कर एक की मौत दो घायल
बरेली । फतेहगंज पश्चिम बाजार से घर वापस जाते समय रास्ते में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया एक की मौत हो गई। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव खिरका निवासी 35 वर्षीय दयाराम पुत्र मथुरा प्रसाद राजमिस्त्री का काम करता था,

गांव खिरका जगतपुर निवासी राकेश पुत्र रामभरोसे दयाराम को बुलाकर मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी बाजार सामान लेने गया था शाम को मोटरसाइकिल से वापस आते समय खिरका ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही तेज मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग गिर गए । दयाराम ,राकेश और दूसरी मोटरसाइकिल सवार मिर्जापुर दुनका थाना शाही निवासी तीनों लोग घायल हो गए घायलों को अलग-अलग अस्पताल में पहुंचाया गया डॉक्टर ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया दयाराम की पत्नी शकुंतला और दो लड़का ,एक लड़की है दयाराम राज मिस्त्री का काम करता था पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
