बरेली । थाना शाही पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से रूपये लेना व फर्जी नियुक्ती पत्र देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना शाही पुलिस टीम द्वारा मिर्जापुर चौराहा के पास से समय सुबह 09.50 बजे अभियुक्त सूर्या प्रकाश गंगवार पुत्र रमेश चन्द गंगवार निवासी ग्राम सुनार खेडा थाना कैमरी जनपद रामपुर उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सूर्या प्रकाश गंगवार से पूछताछ करने पर बताया कि मैं परीक्षा देने बलिया गया था वहां से जब मै वापस आ रहा था तो मेरी मुलाकात अजय यादव व अमित यादव से हो गयी थी और बातों बातों में उन्होने मुझे बताया कि हम लोग बडे बडे अधिकारियो के संपर्क में है जिसके चलते हम लोगो ने काफी लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से काफी मोटी रकम ली है उस पैसे को हम आपस में बांट लेते है यदि तुम्हारे संपर्क में कुछ ऐसे लोग है जोकि अपनी सरकारी नौकरी लगवाना चाहते है तो तुम भी हमारे साथ मिलकर काम कर सकते हो जो भी मुनाफा होगा वह हम लोग आपस में बांट लेगे। इसके बाद मैने सबसे पहले प्रेमनगर के मोहल्ला तिरूपति विहार के अशोक कुमार के साथ नौकरी के नाम पर रूपये लेकर फर्जी नियुक्त पत्र दिया था। उसके बाद मैने इसी तरह के और लोगों की तलाश की तो ग्राम सेमरिया थाना मीरंगज में संजय कुमार पुत्र चमन सिंह के साथ में भी हमने रुपये लेकर फर्जी नियुक्त पत्र व रेलवे पास दिया था। उसके बाद मे मैने मीरगंज के रविन्द्र के साथ में भी नौकरी के नाम पर रुपये लेकर फर्जी नियुक्त पत्र दिया था। उसके बाद ग्राम मण्डवा वंशीपुर थाना शाही जनपद बरेली के विनोद कुमार मेरे संपर्क में आये तो मैने उसको सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्त पत्र व फर्जी रेलवे पास दिया था। विनोद कुमार को मैने गारण्टी के तौर पर AXIS बैंक के 02 चैक ढाई-ढाई लाख के भी दिये थे ताकि वह विश्वास कर ले कि मै उसकी नौकरी लगवाने के एवज मे जो रूपया ले रहा हू यह चैक उसकी गारन्टी के तौर पर है जिस पर मेरे हस्ताक्षर है। साहब यह जितने भी फर्जी नियुक्ति पत्र व रेलवे पास जो मैने नौकरी लगवाने के नाम लोगो को दिये है अजय व अमित कहां रहते है इसकी मुझे कोई जानकारी नही है। आज मैं अपने मामा महेन्द्रपाल के घर ग्राम डूंगरपुर थाना शाही जिला बरेली जा रहा था की आप लोगो ने पक़ड लिया। साहब जो सही बात थी मैने आपको बता दी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार, उनि सुधीर सिंह , कांस्टेबल रवेन्द्र कुमार मौजूद थे।