दाल फैक्ट्री में मजदूर की मौत

बरेली। थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी हरीश पुत्र रामस्वरूप की दाल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक हरीश के बेटे गौतम ने बताया कि उसके पिता 45 वर्षीय हरीश परसाखेड़ा में दाल फैक्ट्री में काम करते हैं रविवार की शाम को 7 बजे फैक्ट्री गए थे रात में फैक्ट्री में फोन आया की हरीश की तबीयत खराब हो गई है काम करते समय गिर गए और स्टाफ के लोग उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

जब परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया हरीश की पत्नी मंजू और दो लड़का ,एक लड़की है सभी का रो रो कर बुरा हाल है हरीश फैक्ट्री में काम करके परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के बेटे गौतम का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा हरीश की मौत का कारण।

You may have missed