बरेली । थाना क्षेत्र प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाब नगर की रहने वाली महिला और उसके पति को उसकी सास ननद और देवर ने लात घूंसो से पीटा। उसके 2 साल की बच्ची को भी उठाकर पटक दिया। 8 साल पहले भी महिला को इन्ही लोगों ने बुरी तरह पीटा था जिसमें उसके पैर टूट गए थे। महिला ने इस बाबत थाना प्रेम नगर में शिकायत की हैं महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।गुलाब नगर की रहने वाली मेहरून निशा (35) पत्नी वसीम को 8 साल पहले उसकी सास चंदा बी , देवर फहीम और ननद फैजीन ने लात घूंसो से पीटा था , जिसके बाद मेहरुन निशा अपने पति वसीम के साथ दूसरी जगह किराए पर रहने लगी थी। उसके दहेज का सामान उसी घर में रह गया था। आज वह अपने दहेज का सामान देखने के लिए जब पहुंची तो उसके पति वसीम और उसे उसके देवर फहीम ,सास चंदा और ननद फैजीन ने मारना पीटना शुरू कर दिया। उसकी 2 साल की बेटी को भी उठाकर पटक दिया। तीनों लोगों ने दोनों पति-पत्नी को लात घूंसो से पीटा ,जिसमें उनके गुम चोटें आई हैं। मेहरून निशा और उसके पति वसीम ने इसकी शिकायत थाना प्रेमनगर पहुंचकर की। प्रेमनगर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।