मनरेगा में काम करने जा रहे हैं पति-पत्नी की दबंगों ने की पिटाई
बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के गांव चौबारी निवासी हीरालाल 35 वर्षीय पुत्र सालिग राम और विद्या देवी 32 वर्षीय पत्नी हीरालाल सुबह मनरेगा में मजदूरी करने जा रहे थे दबंगों ने रास्ते में घेरकर की पिटाई दोनो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती। हीरालाल ने बताया 9 जून को उनका बेटा गुड्डू सरकारी नल पर पानी पीने गया था इस दौरान गुड्डू से जाति की गाली दी कहा चमट्टा पानी पीने आया है भाग यहां से तभी गुड्डू की पिटाई कर दी थाना कैंट में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद एसएसपी को तहरीर दी मुकदमा दर्ज हो गया। रविवार हीरालाल उसकी पत्नी विद्या देवी मनरेगा में मजदूरी करने चौबारी गोटिया जा रहे थे

रास्ते में पाले सिंह के मकान के पास घेर लिया शिशुपाल सिंह उनके तीनो बेटे अजय दो के नाम मालूम नही , पाले सिंह का लडका गंठे सिंह का लडका इन 6 लोगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया हीरालाल और विद्या देवी दोनों घायल हो गए, घायलों ने थाना कैंट में तैयारी दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षा कराया और हीरालाल विद्या देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दोनों का इलाज चल रहा है
