फरीदाबाद। में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कार चालक से कागजात मांगे। इस दौरान नशे में धुत ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी। कार के अंदर भी कई लोग बैठे थे, जिनकी जान की परवाह न करते हुए कार चालक गाड़ी भगाने लगा। वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान वह भी 50 तक घसीटता हुआ चला गया। हालांकि किसी तरह पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर चालक पर काबू पा लिया। इस दौरान कार में सवार दूसरे व्यक्तियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।नेशनल हाईवे नंबर-19 स्थित बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास शुक्रवार शाम को चालक मान सिंह भरतपुर के लिए सवारियां बैठा रहा था। कार सड़क के बीच में खड़ी कर सवारियां भर रहा था, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई प्रेम प्रकाश ने कार चालक मान सिंह से कार के कागजात मांगे। कागजात मांगने पर कार चालक व ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच बहस हो गई। इसके बाद चालक मान सिंह कार को भगाने की कोशिश करने लगा। उसे रोकने के लिए एएसआई प्रेम प्रकाश चालक की सीट पर लटक गया। चालक तेज रफ्तार से कार को भगाने लगा, तो कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ने चालक के पास लगी इमरजेंसी ब्रेक से कार को रोक दिया। कार चालक पुलिस को करीब 50 मीटर तक घसीट कर कार सहित ले गया। कार रुकने के बाद चालक मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कार में बैठी चार सवारियां ने अपनी जान चलती गाड़ी से उतर कर बचाई। पुलिस के अनुसार चालक नशे की हालत में था।घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके अनुसार चालक कार को भगाने का प्रयास करता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की खिड़की पर चढ़ जाता है। इसके बाद कार रोड पर डिवाइडर से भी टकराती है। चलती कार में ही पुलिसकर्मी व ड्राइवर में हाथापाई होती है। इस बीच कार में सवार व्यक्ति भी एक-एक कार से कूदने उतरने लगती हैं। अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से कार को रोककर चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।