प्रत्येक विद्यालय में रोजाना योग सत्र होना जरूरी : खंड शिक्षा अधिकारी
बरेली। मीरगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र चुरई दलपतपुर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विकास क्षेत्र मीरगंज के अध्यापकों एवं ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।योग सत्र में भिन्न भिन्न प्रकार के प्राणायाम ,आसन एवं सूर्य नमस्कार को खेल अनुदेशक सुनीता सिंह द्वारा सभी को कराया गया । खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि योग के द्वारा ही हम स्वस्थ तथा निरोग रह सकते हैं तथा प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन योग सत्र होना जरूरी है।

इस अवसर पर एआरपी राजेश कुमार मिश्रा,प्रधानपति गजेंद्र सिंह,रोहताश कुमार गंगवार, सचिन मुरारी शर्मा, अमित कुमार, अनुज शर्मा, ज्ञान स्वरूप,सुमन आर्य निधि सक्सेना,विमलेश कुमारी, संगीता मौर्य, प्रेरणा कथूरिया, मानसी अग्रवाल,रेनू मिश्रा, धन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ साथ विद्यालयों में भी योग दिवस मनाया गया।
